Lucknow news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में बनी डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में सेवा, सुशासन और विकास के उत्कृष्ट मानक स्थापित करेगी।”
बता दें कि जनता दल यूनाइटेड यानि “जदयू” के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीते रविवार को नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली। इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ ही कई अन्य मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
नीतीश ने विपक्षी गठबंधन के कामकाज को लेकर जाहिर की थी नाराजगी
जानकारी के अनुसार, बिहार में राजनीतिक हालातों को देखते हुए जेडीयू विधायक दल की बैठक की गई थी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को इस्तीफा सौंपते हुए उन्होंने विपक्षी गठबंधन के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उनका कहना था कि कुछ भी ठीक न चलने के कारण उन्होंने सीएम पद छोड़ने का ये फैसला लिया।
आखिर CM नीतीश आरजेडी से क्यों कर बैठे थे बगावत
दरअसल, बिहार में आरजेडी और जेडीयू गठबंधन की सरकार थी। कुछ अनबन होने के चलते पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सीएम पद से इस्तीफा देकर सभी को चौका कर रख दिया था। इसके बाद नीतीश कुमार ने एनडीए का समर्थन पाकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके चलते भाजपा में खुशियों की बहार आ गई है।
ये भी पढ़ें: गोरखपुर: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी समस्याएं, बोले- ‘भूमाफिया के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई’
अखिलेश यादव का तंज
सीएम नीतीश कुमार को लेकर कुछ पार्टियों में हलचल मचनी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के जरिए बिहार के घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली। उन्होंने भाजपा पर खूब निशाना साधा।