Varanasi news: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बड़ा मामला सामने आया है। तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, तो वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, इसी के साथ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने घायल मजदूरों को करवाया अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली में दो दर्जन सवार मजदूर जंगलों से झाड़ियां काट कट कर घर वापस लौट ही रहे थे कि, बीच रास्ते में मजदूरों और झाड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। जिसके चलते दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं कई मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गये। चीख-पुकार सुनकर आस के पहुंचे ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
चालक की लापरवाही से घटी ये घटना
इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि ट्रैक्टर चालक प्रकाश यादव काफी देर से फोन पर बात-चीत कर रहा था, मना करने के बावजूद भी उसने किसी की एक न सुनी। ड्राइवर की लापरवाही के चलते इस प्रकार की घटना घटी है। ऐसे में इन सभी मजदूरों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में सघनता से जांच करने के बाद ही पाए गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें: यूपी के मेरठ में सर्राफा व्यापारी से 44 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी, पुलिस जांच में जुटी
वहीं हादसे की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने पीड़ितों का हाल-चाल जाना। और साथ ही उनके समुचित उपचार के लिए डॉक्टर्स को निर्देश भी दिया।