Lucknow news: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओं पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं समारोह में मौजूद सभी बच्चों ने भी अपने प्यारे बापू को स्वरांजिल दी।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- “मानवता के अप्रतिम प्रतीक”
आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि देने से पहले एक्स पर लिखा, “मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।” जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूज्य बापू के विचार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी दी गई शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना भाव अंतर्निहित है।
कई मंत्रिगण ने बापू को दी श्रद्धांजलि
वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी महेंद्र सिंह के साथ कई कैबिनेट मंत्रियों ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को कोर्ट से झटका, Cipher मामले में सुनाई गई 10 साल की सजा
आखिर क्यों मनाते है महात्मा गांधी की पुण्यतिथी
30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गांधी जी के इसी बलिदान की याद में हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज भी ये भारत देश गांधी जी के उन आदर्शों को याद करता है जिसकी बदौलत उन्होंने बिना हथियार उठाए ही अंग्रेजों को चना चबवाते हुए भारत से बाहर खदेड़ दिया था। बापू अपनी इन्हीं विचारों आदर्शों के चलते भारतीयों के दिल में आज भी बसते है। बापू के ये विचार ही उनकी आक्रमण और ढाल दोनों थे। एक पंक्ति में उनके इस शौर्य का गुणगान भी किया गया है, कि ‘दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।’