अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी लोगों में उत्साह बरकरार है। भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में अभी भी ‘जय श्री राम’ की गूंज सुनाई और दिखाई पड़ रही है। यहां के ह्यूस्टन शहर में हवाई जहाज से एक बैनर लहराया गया जिस पर लिखा हुआ था, ‘यूनिवर्स चैंट्स जय श्री राम’ यानि ब्रह्मांड में गूंज रहा जय श्रीराम का मंत्र।
ये भी पढ़ें- व्यास जी तहखाना मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, कोर्ट ने दिया नियमित पूजा करने का अधिकार !
जानकारी के अनुसार, कंपकंपाती सर्दी और बारिश के बावजूद ह्यूस्टन शहर में गुजरात समाज और अन्य स्थानों पर परंपरागत भारतीय परिधान में भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे। उनके हाथों में भगवा झंडा था और वे ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे। जिस विमान पर ये बैनर लहराया गया, उसके पायलट का भी ‘जय श्रीराम’ के नारे से अभिनंदन किया गया।
आयोजकों ने रविवार को दोपहर एक से तीन बजे के बीच पूरे ह्यूस्टन में अपनी तरह के पहले हवाई बैनर के बारे में प्रचार किया। इसके बाद भारतीय समुदाय के लोग आसमान में निहारते रहे। इसके लिए प्रचार करने वाले फ्लायर पर लिखा हुआ था, ‘आसमान पर नजर रखें और जब आप अपने इलाके में विमान को देखें तो जय श्रीराम के नारे लगाएं।’
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मनाए गए इस कार्यक्रम के आयोजक उमंग मेहता ने कहा कि ‘500 साल के संघर्ष के बाद श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का उत्सव मनाने के लिए इस कार्यक्रम की कल्पना की गई और इससे ये संदेश दिया गया है कि हिंदू एकजुट है और विश्व में हिंदुओं के बीच यह गूंजता रहे।’ उन्होंने कहा कि ‘ये गर्व का विषय है।’
22 जनवरी को अयोध्या में हुई थी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 23 जनवरी से मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि रोजाना 2 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए आ रहे हैं।