Moradabad News- उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने
बताया कि गुरुवार को संसद में केंद्रीय वित्तमंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण ने
देश का अन्तरिम बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली
स्थित रेलभवन में वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस वार्ता के
दौरान मुरादाबाद के डीआरएम आफिस के सभागार में स्थानीय पत्रकारों ने उनसे सवाल-जवाब
किए।
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024, 22 फरवरी से शुरू, गाइडलाइन जारी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल
प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार को संसद में केंद्रीय वित्तमंत्री भारत सरकार
निर्मला सीतारमण ने देश का अन्तरिम बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने अंतरिम बजट
2024-25 में रेलवे को प्राप्त बजट एवं रेलवे परियोजनाओं के बारे में विस्तार से
बताया। उन्होंने कहा कि बजट में रेल सम्बन्धी तीन कॉरिडोर बनाए जाने का प्रावधान
किया गया है। जिसमें ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट
कनेक्टविटी कॉरिडोर तथा अधिक यातायात घनत्व के कॉरिडोर का कार्य सम्मिलित हैं।
इससे लाजिस्टिक सुधार के साथ ही लागत में कमी आएगी तथा आर्थिक विकास को गति
मिलेगी। बजट से रेल संरक्षा बढ़ेगी। 40 हजार कोचों को वंदेभारत के कोच के तर्ज पर
विकसित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त DGP प्रशांत कुमार ने संभाली कमान, कहा- प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना प्रथम लक्ष्य
केंद्रीय रेल मंत्री ने रेलवे के विकास हेतु
रिकार्ड धनराशि आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार
व्यक्त किया है और कहा कि इस बजट 2024-25 में रेलवे को 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपए का
बजट आवंटित किया गया है। जिसमें से उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड़ रुपए
का बजट मिला है, जो वर्ष 2009-14 के दौरान प्राप्त औसत बजट से
17 गुणा ज्यादा है।