भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। गुना के जिले के बमोरी क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में अराजकतत्वों ने पहले तोड़फोड़ की उसके बाद शिवलिंग को बाहर फेंक दिया। यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। लोगों ने जब मंदिर में तोड़फोड़ व शिवलिंग को बाहर पड़ा देखा तो उनके गुस्से का कोई ठिकाना नहीं रहा।
आक्रोशित लोगों ने बमोरी के मुख्य बाजार में चक्काजाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, लोगों की मांग थी कि आरोपियों को पकड़ कर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चले। लोगों के आक्रोश देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की। पुलिस मंदिर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें: ‘हिंदू मंदिर तोड़ कर बनाई गई मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह’, महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष का दावा, ASI सर्वे की मांग
शाहरुख सहित 7 लोगों पर संदेश
बमोरी निवासी सौरभ किरार ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि पानी टंकी के सामने शिव मंदिर बना है। वह गुरुवार को प्रात: लगभग 5 बजे मंदिर के पास से निकल रहे थे। तभी उन्होंने देखा की शिवलिंग व नंदी जी की मूर्ति मंदिर के बाहर क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी है। सौरभ ने संदेह जताया है की शाहरुख, रिहान, वफाती, अनवर, जीशान, बिट्टू, रहीश ने मूर्ति को क्षतिग्रसत किया है। यही सभी कस्बे में देर रात तक घूमते रहते हैं। साथ ही यह भी जानकारी निकलकर सामने आई है कि 7 वर्ष पहले भी मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। बाद में लोगों ने आपसी सहयोग से मंदिर को ठीक कराया था।