मुंबई: गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना सलमान अजहरी को गुजरात ATS ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। ATS जहरीला बयान देने वाले मौलाना अजहरी को गिरफ्तार कर मुंबई के घाटकोपर थाने में रखा था, जहां उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। लेकिन, फिर भी गुजरात ATS के जवान मौलाना को हिरासत में लेकर गुजरात चले गए।
जानकारी के अनुसार, जूनागढ़ में विवादित बयान देने के मामले में मौलाना के खिलाफ गुजरात में कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मौलाना के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 बी (विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (पब्लिक को भड़काने वाली बयानबाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मौलाना सलमान अजहरी को रिमांड पर लेने से पहले पुलिस उसे लेकर घाटकोपर थाने पहुंची। लेकिन, मौलाना के समर्थकों को उसके गिरफ्तार होने की जैसे ही खबर मिली तो वह बड़ी संख्या में थाने के बाहर जमा हो गए। मौलाना के समर्थकों का जमावड़ा देखते हुए, भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया।
क्या था मामला
31 जनवरी को जूनागढ़ में एक मजहबी आयोजन में मौलाना सलमान अजहरी ने भड़काऊ भाषण दिया था। जिसके बाद मौलाना के भड़काऊ भाषण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वह हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद से मौलाना को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही थी।
यह भी पढ़ें: जालौन में महिला को झांसा देकर मौलाना शफीक कादरी ने किया दुष्कर्म, महिला की शिकायत पर मौलाना गिरफ्तार
बता दें कि जिस मजहबी कार्यक्रम में मौलाना ने यह बयान दिया था, उसके आयोजकों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था। अब मौैलाना को लेकर पुलिस जूनागढ़ पहुंच रही है। लोगों को मांग है कि मौलाना व कार्यक्रम का आयोजन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।