विशाखापट्टनम
टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रन
से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने दूसरे
टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी के दोहरे शतक और दूसरी पारी में गिल के शानदार शतक
के साथ ही भारतीय पेसर बुमराह की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ये मैच जीत लिया। मैच में 91 रन देकर कुल 9 विकेट हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह
को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें- विशाखापट्टनम टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बनाए 396 रन, यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक
मैच की दूसरी पारी
में शुभमन गिल के शतकीय प्रहार की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399
रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 292
रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह से भारत
ने इस मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें कि इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रनों से जीता था। अब सीरीज का तीसरा
टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में
खेला जाएगा।
दूसरे
टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी
में ओपनर बैट्समैन यशस्वी जयसवाल के शानदार दोहरे शतक 209 रन की बदौलत भारत ने 396 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल ने
टीम को संभालते हुए 104 रन
जड़े। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया।
उन्होंने मैच में 9 विकेट
झटके। बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट
और दूसरी पारी में 3 विकेट
लिए। वहीं कुलदीप ने कुल 4 विकेट
और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट
लिए।
उधर,,
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक
क्रॉली ने सर्वाधिक 76 रन
और दूसरी पारी में क्रॉली ने ही 73 रन
बनाए। बॉलिंग में इंग्लैंड
के लिए जेम्स एंडरसन, रेहान
अहमद और शोएब बशीर ने पहली पारी में तीन-तीन विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में टॉम
हार्टली ने 4 विकेट,
रेहान ने 3 विकेट और एंडरसन को 2 विकेट मिले।