उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरूवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर से गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और प्रांत प्रचारक कौशल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने और राज्य को स्वस्थ प्रदेश बनाने की दिशा में लगातार काम रही है।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: मौनी अमावस्या पर्व के चलते गंगाघाटों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, लोगों को किया गया जागरुक
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और राज्य को स्वस्थ प्रदेश बनाने की दिशा में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए पूरी प्रतिबद्धता से कार्यरत है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है।
वहीं,, यात्रा के सह संयोजक डॉ भूपेन्द्र सिंह ने बताया,, कि नेशलन मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से,, भारत-नेपाल सीमा पर बसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के आदिवासी व जनजातीय समूहों के साथ-साथ दूर के इलाकों में स्थित ग्रामीणों के लिए पिछले चार वर्षों से लगातार विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश के बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जनपदों में स्वास्थ्य सेवा मेले का आयोजन किया जाएगा।
डॉ भूपेन्द्र सिंह के अनुसार 9 और 10 फरवरी को संबंधित जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर थारु बाहुल्य क्षेत्रों में ऐसे छोटे-छोटे स्वास्थ्य मेले लगाए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को सभी जनपद मुख्यालयों पर ऐसे ही मेगा स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा।
गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर विधायक शलभमणि त्रिपाठी, विधायक अनुराग सिंह, केजीएमयू की कुलपति डॉ सोनिया नित्यानंद, पूर्व कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट, प्रो विजय कुमार, डॉ सुमित रूंगटा और अन्य लोग उपस्थित रहे।