Jhansi news: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां मदद की गुहार लेकर थाने पहुंचे प्रेमी जोड़े की शादी पुलिस ने मंदिर में विधि-विधान के साथ कराई। जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रेम प्रसंग का मामला जा पहुंचा थाने
दरअसल, प्रेमी और प्रेमिका की शादी को लेकर दोनों परिवार राजी नहीं था, जिससे परेशान प्रेमी युगल मदद की गुहार लेकर पुलिस के पास जा पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर प्रेमी और प्रेमिका के बीच राजीनामा कराया, जिसके बाद प्रेमी जोड़े अग्नि के सामने पूरे रिति -रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर शादि के बंधन में बंध गए। आपको बता दें कि, ये मामला झांसी के रक्शा थाना क्षेत्र का है। जहां काफी समय से एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था, जिसके चलते ये प्रेमी युगल शादी करना चाहता था, लेकिन, दोनो पक्षों के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। ये मामला इतना आगे बढ़ गया कि, अचानक थाने जा पहुंचा।
पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की शादी में रोड़ा बन रहे परिजनों को समझाया, लेकिन, पुलसि के लाख समझाने के बाद भी परिजन राजी नहीं हुए। तब जाकर पुलिस ने खुद प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न कराई।
जानकारी के मुताबिक, प्रेमी युवक शिवपुरी बाजार थाना अंतर्गत अम्बाबॉय गांव का निवासी है। जिसका नाम दीपक अहिरवार (23) है। प्रेमी युवक के पिता गांव में मजदूरी करते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘अब यूपी बीमारू नहीं… देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य है’- सीएम योगी
दीपक की ढाई साल पहले शिवानी नाम की लड़की से दोस्ती हो गई थी। जो रक्सा थाना अंतर्गत ग्राम बाजना की रहने वाली है। दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई ये दोनों में से किसी को भी पता नहीं चल सका। जिसके बाद दोनों ने शादी के बारे में सोचा। लेकिन, जैसे ही इस मामले की भनक परिजनों को होने पर उन्होंने खूब नाराजगी जताई। ऐसे में दीपक अपनी प्रेमिका से मिलने शिवानी के घर पहुंचा। तभी आक्रोशित परिजनों की वजह से शिवानी प्रेमिका ने मिलने से साफ इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर दीपक कहीं चला गया। काफी देर होने के बाद भी घर न पहुंचने पर प्रेमी के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने प्रेमी युवक की खोजबीन की। फिर क्या, प्रेमी जोड़े की बात सुन पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाकर शादी सपन्न कराया।