लखनऊ: RLD प्रमुख जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने की चर्चा पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा है कि,’सच्चाई होती है तभी चर्चा होती है। RLD को इस बात की खबर है कि अगर विपक्षी गठबंधन में उन्होंने 10-20 सीटें भी ले लीं तब भी नहीं जीत पाएंगे। हर नेता, हर दल सत्ता के साथ रहना चाहता है और हर कोई जानता है कि 2024 में PM मोदी आ रहे हैं। जब PM मोदी आ रहे हैं तो जयंत चौधरी क्या करेंगे, केवल विपक्ष में बैठकर चिल्लाएंगे?’
वहीं, ओपी राजभर ने सपा महासचिव स्वामी प्रसाद के विवादित बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ऐसा प्रतीत होता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव के इशारे पर बोल रहे हैं। वह जब 5 साल भाजपा में थे तब उन्हें यह याद नहीं आया? तब तो वे मंत्री बनकर मलाई खा रहे थे।
वहीं, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने वाली खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि ‘किसी को अगर झूठ बोलना है तो उसे भाजपा से सीखना चाहिए। भाजपा झूठ बोलने में माहिर है। कैसे किसी को बदनाम किया जाता है और कैसे किसी के चरित्र को संदिग्ध बनाया जाता है, इस तिगड़म में भाजपा बहुत आगे है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच समय-समय पर वार्ता भी होती रहती है। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भी बात हुई है।
यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी पर बरसे ओमप्रकाश राजभर, बोले- ‘सपा पिछड़ों का हक लूटने वाली पार्टी है’
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने भी RLD प्रमुख जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने वाली खबरों को अफवाह बताया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि’बहुत से लोग चाहेंगे कि ऐसा हो जाए। लेकिन, ऐसा होगा नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि कोई विवाद नहीं है। हमारी आपस में अच्छी बात हो रही है। सीट शेयरिंग जब होती है तो खींचतान थोड़ी स्वभाविक है। ये खींचतान राजनीति के लिए अच्छा है।’