Firozabad News- थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने गुरुवार
को शातिर लुटेरा अजय उर्फ पकौड़ी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध असलहा सहित
गिरफ्तार किया है। लुटेरे की निशानदेही पर भारी मात्रा में लूट व चोरी का माल एवं
गैंग के अन्य सात अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गैंग हाइवे किनारे
खड़े ट्रकों की रेकी कर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
अपर
पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि जनपद में चोरी व लूट की कई शिकायते आ रही
थीं। जिसके बाद चोरी और लूट करने वाले बदमाशों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मक्खनपुर शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस टीम के
साथ गस्त करनी शुरु कर दी। इस अभियान में साती पुल की सर्विस रोड पर चेकिंग के
दौरान एक बदमाश की घेराबन्दी की गई थी। इस दौरान बदमाश ने पुलिस फोर्स पर जानलेवा हमला
करते हुए फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी आत्म रक्षा में जवाबी फायरिंग शुरु कर
दी। बदमाश और पुलिस की इस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा अजय उर्फ पकौड़ी के पैर में
गोली लगी और उसको गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, दो
मोबाइल व बिना नम्बर प्लेट एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
अपर
पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के अनुसार पूछताछ में अजय उर्फ पकौड़ी ने बताया कि ये लोग
देर रात में हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों के शीशे उतारकर चोरी व लूट की घटनाओं को
अंजाम देते हैं। पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि उसके कुछ साथी ऑटो लेकर हाइवे
के आसपास खड़े रहते हैं। इस सूचना पर अभियुक्त अजय उर्फ पकौड़ी के सहयोगी पवन, दीपक,
बॉबी, आसिफ,शिवा, अजयशंकर व प्रशान्त को पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग
स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर लूट व चोरी का माल भी बरामद
हुआ है।
एएसपी
ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ पकौड़ी शातिर किस्म का अपराधी
है। जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इसका
बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि इसके सहयोगियों के आपराधिक इतिहास
का पता लगाया जा रहा है।