Lucknow News- लखनऊ में एक महिला कॉन्स्टेबल को धोखे से प्रेमजाल में फंसाने और फिर शादी
करने का मामला सामने आया है। शादी के कुछ दिनों बाद युवक के फर्जीवाड़े का खुलासा
हो गया। तो आरोपी ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी और महिला को जान से मारने की
धमकी दी। इस पर महिला सिपाही ने मदेयगंज थाने में
रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती लखनऊ पुलिस
लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अभियोग
पंजीकृत करवाया है। जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विजय कुमार ने खुद को
यूपीएससी 2023 का चयनित अभ्यर्थी बताया था। हम दोनों के बीच नजदीकियां हो गईं।
कुछ समय बाद आरोपी ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद
परिवारीजन हम दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं होंगे, यह कह कर आरोपी ने युवती से जल्द ही विवाह करने का दबाव बनाया।
इसके बाद युवती के परिवारीजन आरोपी युवक के घर गोंडा
पहुंचे। दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर बात हुई और कुछ ही समय बाद दोनों ने
शादी कर ली। एक महीने बाद युवती को युवक के फर्जीवाड़े का शक हुआ। फिर युवती ने
युवक से यूपीएससी 2023 के बारे में पूछताछ की तो आरोपी युवक टालमटोली करता रहा।काफी प्रयास के बाद कागजात के जरिए
पीड़ित युवती ने यूपीएससी का रिजल्ट देखा, जिसमें
उसका रोल नंबर नहीं था।
पूछताछ करने पर आरोपी ने युवती की पिटाई की और गाली-गलौज
कर उसे जान से मारने की धमकी दी। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर पीड़ित ने आरोपी के
खिलाफ लखनऊ के मदेयगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ जालसाजी, मारपीट, गाली-गलौज
व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मदेयगंज पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी विजय सिंह गोंडा
जिले के मुकुंदपुर उमरी बेगमगंज का रहने वाला है। आरोपी को लखनऊ के खदरा रामलीला
ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।