उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अब तक 5 हजार उपद्रवियों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें से 19 नामजद हैं और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट को बंद कर रखा है।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में पिछले तीन दिनों से कर्फ्यू लगा है। हालांकि, नैनीताल-बरेली मार्ग को कर्फ्यू से मुक्त रखा गया है। यहां पर दुकानें खुलेंगी और वाहनों का आवागमन भी जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि जरूरी काम के बिना लोगों को घर से निकलने की मनाही है। फिर भी अगर लोगों को बाहर जाना पड़े तो सिटी मजिस्ट्रेट से परमिशन लेनी होगी। इसके अलावा शहर भर में सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मेडिकल, हॉस्पिटल खुले रहेंगे और इमरजेंसी सेवा जारी रहेगा। बता दें कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हजारों लोगों की भीड़ ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया था।
CM धामी बोले- कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया
इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अतिक्रमण कोर्ट के आदेश पर हटाया गया है। जिन लोगों ने हमला और आगजनी की है, उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस, इंटेलिजेंस के अन्य सीनियर अफसरों के साथ हालात की समीक्षा की थी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और फोर्सेस को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।
डीएम ने बताया- लोगों ने छतों पर पत्थर रखे थे
हल्द्वानी की डीएम वंदना सिंह ने शुक्रवार को बताया था कि अतिक्रमण हटाने से पहले ही टीम पर हमले की प्लानिंग कर ली गई थी। भीड़ ने पहले पत्थर फेंके, जिन्हें फोर्स ने तितर-बितर कर दिया था। इसके बाद दूसरा जत्था आया और उसने पेट्रोल बम से हमला किया था।