Banda news: उत्तर-प्रदेश के बादा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई 72 लाख 78 हजार 2 सौ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई है। ये कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है।
गैगस्टर के दो अभियुक्तों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई
अपराधियों और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस ने गैगस्टर के दो अभियुक्तों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। जिन अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें से एक आरोपी थाना कमासिन क्षेत्र के ओझनगर और दूसरा मजरा लोहरा का रहने वाला है। जिनके नाम कैलाश पटेल पुत्र क्षंगु पटेल और सूरज सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह है। इन दोनों ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अवैध रुप से इस सम्पत्ति को हासिल किया था। जिस पर आज कार्रवाई करते हुए इसे कुर्क कर लिया गया है। इसी के साथ ही पुलिस माले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं इस मामले पर क्षेत्राधिकारी बबेरू राजवीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त कैलाश पटेल पहले से ही गैंगस्टर एक्ट, डकैती जैसे कई मामलों में आरोपी पाया जा चुका है। तो वहीं दूसरा अभियुक्त सूरज सिंह के ऊपर गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज है। इतना ही नहीं दोनों अभियुक्तों पर समाज में भय व्याप्त कर अवैध रुप से संमत्ति अर्जित करने के आरोप में अधिनियम के अनुसार, 1986 के तहत इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानियों ने इमरान पर लुटाया प्यार, आर्मी के सपनों पर फेरा पानी, अब जोड़ तोड़ से बनेगी सरकार!
आपको बता दें कि, इस अवैध संपत्ति की भनक लगते ही कुर्की के लिए न्यायालय बांदा जिला मजिस्ट्रेट को एक रिपोर्ट सौपी गई थी। जिस पर बांदा मजिस्ट्रेट ने 31 जनवरी 2024 को कुर्की से संबंधित आदेश भी दिये थे। इस आदेश का पालन करते हुए बीते शुक्रवार को लाखों की अवैध संपत्ति को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी बबेरु नमन मेहता, नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, थानाध्यक्ष फतेहगंज ननकु लाल सोनकर, थानाध्यक्ष कमासिन जयचंद्र सिंह के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल, पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।