Kanpur News- लोकसभा
चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा
रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी जमीनी अभियान चला कर रेहड़ी पटरी दुकानदारों
को साधने की तैयारी में जुट गई है। इन दुकानदार वोटरों को साधने के लिए पार्टी
बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। यह बात
शुक्रवार को कानपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई। बैठक में रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ
के प्रदेश संयोजक अजीत प्रताप सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी मामला: अब तक 6 की मौत, 5 हजार उपद्रवियों पर केस दर्ज
रेहड़ी पटरी दुकानदार वोटरों को जोड़ने के लिए बैठक
में इस बात का निर्णय लिया गया कि रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र
के सभी 254 मंडलों मे संयोजक और सह संयोजक बनाएगी। जो रेहड़ी पटरी
दुकानदार साथियों से सम्पर्क करके उनसे संवाद करेगें और उनको सरकार द्वारा चलाई जा
रही स्वनिधि योजना की जानकारी देगें। साथ ही उनको ऋण उपलब्ध होने कि जानकारी देंगे,
जिससे वह अपने व्यापार को और अधिक प्रभावी कर सकें।
बैठक में इस बात का भी लिया गया है कि 25 फरवरी
से 5 मार्च के मध्य सभी 17 जिलों मे बड़े सम्मेलन आयोजित होगें। प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय
प्रभारी अनिता गुप्ता ने कहा कि 12 फरवरी तक सभी जिला संयोजक मंडल संयोजक बना कर
उसकी सूची क्षेत्रीय कार्यालय पर उपलब्ध करा दें। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र
रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ की एक बैठक मुख्यालय पर आयोजित की गई। यह बैठक क्षेत्रीय
संयोजक प्रेमनाथ विश्नोई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन क्षेत्रीय
सह संयोजक शिव शंकर सैनी ने किया। बैठक में भाजपा की क्षेत्रीय महामंत्री पूनम
द्विवेदी,महेश
मिश्र,राजेश
सिंह सेंगर,महेन्द्र तिवारी,पिंकी श्रीवास्तव,शैलू
तिवारी सहित सभी जिलों के संयोजक सह संयोजक उपस्थित रहें।