Mathura news: उत्तर -प्रदेश के मथुरा जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेस वे बस और कार की आपसी टक्कर हो गई। जहां दोनों वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। तभी बस सवार यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। तो वहीं कार में फंसे चार लोग जिंदा जल गये । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर हुई मौैत
दरअसल, महावन क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 117 पर खड़ी यमुना एक्सप्रेस वे बस में तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि, दोनों वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। जिसे देख बस में सवार 40 लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। दुख की बात तो ये है कि कार में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना का नजारा देख लोगों में हगामा मच गया। हैरानी की बात तो ये है कि घटना की सूचना देने के घंटों देर बाद भी फायर बिग्रेड की टीम नहीं पहुंच सकी।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ के लिए तैयारियां शुरू, ब्रांडिंग और पब्लिसिटी के लिए निजी संस्थानों को सुनहरा अवसर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ये हादसा मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 116 से 117 के बीच हुआ। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि, दिल्ली जा रही यमुना एक्सप्रेस वे बस तब एक हादसे का शिकार हो गई, जब चलती बस में अचानक ड्राइवर की आंख लगने से बस डिवाइडर से जा टकरा गई। जिसके चलते टायर फटने से ये बस तिरछी होकर रास्ते में खड़ी हो गई। तभी पीछे से आई स्वीफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते इस प्रकार की ये बडी घटना घटी है। फिलहाल, आग बुझाने का कार्य अभी भी जारी है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है।