Chitrakoot
News- उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक व्यापारी के 16 वर्षीय
बेटे सुधांशु की बदमाशों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। अपहरण के बाद बादमाशों ने
50 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। फिरौती न देने पर पत्थरों से कूच-कूच कर हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिग का खून से लथपथ शव बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 3
लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 1000 गरीब कन्याएं लेंगी पावन अग्नि के फेरे, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद
नाबालिग के अपहरण के बाद हत्या की घटना चित्रकूट जिले के रैपुरा
पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां कस्बा कॉलोनी में रहने वाले राजधर कोटार्य गुटखा
का कारोबार करते हैं। वे कानपुर से गुटखा लाकर यहां बेचते हैं। व्यापारी ने बताया
कि उनका 16 वर्षीय
बेटा सुधांशु पास के ही एक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता था। बेटा 10 फरवरी से
गायब था। व्यापारी ने बताया कि सोमवार की सुबह उनके पास अज्ञात नम्बर से फोन कॉल
आया कि अगर अपने बेटे की सलामती चाहते हैं तो 50 लाख रुपए का इंतजाम कर लें। उन
लोगों ने सुधांशु का अपरहण कर लिया है।
नही हुआ विश्वास की बेटे का अपहरण हुआ
है
व्यापारी ने बताया कि पहले तो उन्हें बदमाशों
की बात पर विश्वास नहीं हुआ, पर जब बदमाशों ने बेटे से बात करवाई तो वह सन्न रह गए।
बदमाशों ने दोपहर में दोबारा फिर उनको फोन किया और आधे घंटे में फिरौती की रकम बेड़ी पुलिया के पास पहुंचाने को
कहा। बेटे के अपहरण की जानकारी व्यापारी ने अपनी पत्नी मंजू को दी। इसके बाद पत्नी
ने पुलिस थाना में बेटे के अपहरण की सूचना दी।
पुलिस ने 3 लोगों को लिया हिरासत में
अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और बदमाशों के नम्बर को ट्रेस किया। इसके बाद सोमवार की देर शाम पुलिस ने कर्वी कोतवाली क्षेत्र
स्थित देवांगना घाटी के गढ़ीवा से सटे जंगल में सुंधाशु का शव बरामद कर लिया। मौके
पर एसपी अरुण सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी,
सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी हर्ष पांडेय पहुंचे। एसपी ने
बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।