East Champaran : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी शहर से एक बड़ा मामला सामने आया है। बीते दिनों छात्र पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने मैट्रिक के परीक्षार्थी विकास शुक्ला को हिरासत में ले लिया है। इसी के साथ ही मैट्रिक छात्र को गोली मारने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान घोड़ासहन निवासी जय प्रकाश यादव के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी जय प्रकाश के पास से चोरी की बाइक, सेलफोन और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।
परीक्षार्थी का क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी पुलिस
इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गोलीकांड की ये घटना शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में बीते 11 फरवरी की रात में हुई है। दरअसल, की गई लूटपाट की रकम बंटवारे को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। देखते-देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने लगी। तभी अचानक लूटपाट की घटना में शामिल मैट्रिक के परीक्षार्थी छात्र विकास शुक्ला को गोली लग गई, जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जो चिरैया के शीतलपुर का निवासी बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने घायल आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस जख्मी परीक्षार्थी का क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: Mathura news : बस से टकराते ही धूं-धूं जलने लगी कार, हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत
मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि इस घटना को मोबाइल लूटपाट को लेकर अंजाम दिया गया है। गोलीकांड की घटना में घायल विकास का इलाज उसके परिजन एक निजी नर्सिंग होम में करा रहे थे, वहीं इस पूरे मामले की भनक लगते ही पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए बरियारपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में जा पहुंची। जहां आरोपी परीक्षार्थी का इलाज चल रहा था। अस्पताल में पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।