Bareilly news : यातायात नियमों का पालन करना जीवन की सुरक्षा के लिए अधिक आवश्यक है। साथ ही यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना भी हम सभी का दायित्व है। क्योंकि छोटी सी गलती एक बड़ी दुर्घटना बन सकती है।
दो पुलिसकर्मियों का एसपी ट्रैफिक ने किया चालान
यातायात नियमों का पालन करना हर किसी के लिए जरूरी होता है। फिर चाहे वो आम जनता हो या फिर कोई अधिकारी। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है। जिसकी बानगी एसएसपी कार्यालय में देखने को मिली। जहां दो पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने पर एसपी ट्रैफिक ने उनका चालान करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों की याद दिला दी। ये नजारा देख आस-पास खड़े सभी पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियम को लेकर काफी सतर्क हो गए।
ये भी पढ़ें: यूपी से भाजपा के 7 उम्मीदवारों ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, CM योगी और वैजयंत जय पांडा रहे उपस्थित
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को एसपी ट्रैफिक शिवराज अपनी टीम के साथ अचानक एसएसपी कार्यालय जा पहुंचे। जहां एसपी ट्रैफिक द्वारा बाइक से आने वाले सभी पुलिस कर्मियों के हेलमेट चेक किए गए। जहां जनता को यातायात नियमों का पालन सिखाने वाले खुद दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चलाते पाए गए। इस रवैया को देख नाराज ऐसपी ट्रैफिक ने दोनों पुलिस कर्मियों का फौरन चालान कर दिया। इस दौरान एसपी ने एसएसपी कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का आदेश दिया, इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने यातायात संबंधी नियमों को लेकर पुलिसकर्मियों को जागरूक भी किया।