Ghaziabad news: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां कविनगर क्षेत्र के महेंद्रा एन्क्लेव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर 22 वर्षीय अनमोल युवक ने खुदकुशी कर ली। इस घटना से परिजनों समेत इलाके में हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए एक सुसाइड नोट बरामद किया। इसी के साथ ही पुलिस मामले की इस जांच में जुटी हुई है।
इस मामले को लेकर एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बीते 14 फरवरी को बताया कि, पिता मुकेश नायडू लोहा मंडी स्थित यश ट्रेडिंग कंपनी में नौकरी करते हैं। जो महेन्द्रा एन्क्लेव “के जी-ब्लॉक” में परिवार को लेकर रहते हैं। हालांकि, मूलरूप से ये परिवार तमिलनाडु का निवासी हैं। जिनके परिवार में दो बेटे और पत्नी हैं। उनका छोटा बेटा मृतक अनमोल मुकेश नायडू एमबीए पास था। आईपीएस बनने का सपना पूरा करने के लिए वो दिन रात मेहनत करता था।
आर्थिक तंगी ने ले ली युवक की जान
इसी बीच घर की आर्थिक स्थिति कुछ खास न चलने के कारण अनमोल को मजबूरन एक कॉल सेंटर में नौकरी करनी पड़ी। इस नौकरी के साथ-साथ अनमोल आईपीएस की तैयारी भी कर रहा था। लेकिन, काफी समय से नौकरी छूट जाने के कारण युवक अनमोल बेरोजगार हो गया था। जिससे तंग आकर अनमोल युवक ने बीते बुधवार 14 फरवरी को घर में ही फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें: राजस्थान से राज्य सभा जाएंगी सोनिया गांधी, रायबरेली से कांग्रेस का यह प्रत्याशी लड़ सकता है लोकसभा चुनाव!
आत्महत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस
तभी बेटे का शव पंखे से लटकता देख हैरान परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस की जांच-पड़ताल में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें मृतक अनमोल ने लिखा था कि, वह आईपीएस बनना चाहता था, लेकिन पैसों की तंगी के कारण उसका सपना पूरा नहीं हो सका। जिसके चलते मजबूरन इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है। इसी के साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।