बरेली: जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बुलंदशहर की रहने वाली तीन तलाक पीड़िता शाहाना ने, हलाला से बचने के लिए अपने प्रेमी ओम प्रकाश के साथ मंदिर में हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह कर लिया। जिसके बाद यह प्रसंग प्रदेश व देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग शाहाना के इस साहसिक कदम की सराहना कर रहे हैं। विवाह के बाद शाहाना ने अपना नाम बदल कर शारदा रख लिया है।
शाहाना से ‘शारदा’ बनी मुस्लिम महिला ने बताया कि उनका पूर्व पति कुछ काम नहीं करता। जब उससे घर का खर्च चलाने के लिए कुछ काम करने के लिए बोलते थे, तो वह मारपीट करता। इसी मारपीट के दौरान उसने तीन तलाक भी दिया। जिससे बाद वह हलाला का दबाव बना रहा था। शारदा का कहना है कि उसने हलाला की डर से अपने हिंदू प्रेमी ओम प्रकाश के साथ सनातन धर्म के अनुसार विवाह कर लिया है। शारदा ने बताया कि अब उन्होंने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। इसी कड़ी में अपना पूर्व का नाम शहाना बदल कर शारदा रख लिया है।
यह भी पढ़ें: बरेली की शबाना ने की घर वापसी, हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, पूजा बनकर कृष्ण पाल के साथ लिए सात फेरे
2 साल से है दोनों की पहचान
बुलंदशहर निवासी तीन तलाक पीड़िता शहाना ने अपने हिंदू प्रेमी ओमप्रकाश के साथ बीते मंगलवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र एक मंदिर में सात फेरे लिए। शारदा से विवाह करने वाले ओम प्रकाश ने बताया कि वह दोनों 2 वर्षों से एक दूसरे से परिचित हैं। वह शारदा से बहुत प्यार करता है। इसीलिए उसने मजहब की दीवार तोड़कर शारदा से विवाह किया है। ओम प्रकाश ने कहा कि अब वह सात जन्मों के लिए शारदा का हो गया। कितनी भी परेशानी आ जाए हम दोनों एक दूसरे से अलग नहीं होंगे।