Jhansi news : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। सीपरी बाजार पुलिस ने लूटपाट मामले के दो शातिर बदमाशों को धर-दबोचा है। पकड़े गए आरोपी के पास से दो तमंचे, एक बाइक, एक कार, 10 एटीएम कार्ड, और 21 हजार नगदी के साथ कई उपकरण बरामद किये गये है। इसी के साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लूटपाट के मामले पर सीओ सिटी ने बताया कि गिरफ्तार दो आरोपियों की पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने में इतने माहिर है कि ये लोग उन्हें अपना निशाना बनाते हैं जिन्हें एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की जानकारी नहीं होती। ताकि, इनके झासे में ऐसे लोग आसानी से फंस सके।
दोनों बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया गया था FIR
वहीं क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पाकर लूटपाट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनका आरोप है कि ये लोग एटीएम के आसपास उनकी तलाश में घूमते थे, जिन्हें एटीएम से पैसा निकालना नहीं आता था। जिनकी मदद करने के बहाने उनसे एटीएम लेकर उन्हें हूबहू उसी एटीएम की तरह दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा देते थे। फिर क्या, बड़े ही आसानी से इन्हीं एटीएम के जरिए उनके खाते से लाखों रुपए गायब कर देते थे। जिसकी शिकायत पर इन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें : राजस्थान से राज्य सभा जाएंगी सोनिया गांधी, रायबरेली से कांग्रेस का यह प्रत्याशी लड़ सकता है लोकसभा चुनाव!
पुलिस की हिरासत में दो शातिर अपराधी
तलाश में जुटी पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनतों से आखिरकार 14 फरवरी को इन दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर ही लिया। हिरासत में लिए गए दोनों अपराधियों में से एक मथुरा निवासी मोनू राजपूत है तो दूसरा झांसी निवासी राहुल राजपूत है। इन दोनों ने चमनगंज चौकी और मसीहागंज चौकी की घटनाओं को अंजाम देने में अपना जुर्म स्वीकार किया है। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा गया है। इसी के साथ ही पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।