Firozabad News-फिरोजाबाद में गुरुवार को भीषण सड़क
हादसा हो गया। अनियंत्रित डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर
सवार 3 लोगों में से 2 की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस
के अनुसार 4 मार्च को मृतक की पुत्री का विवाह तय हुआ
था। पिता अपने 2 बेटों के साथ रिश्तेदारों को निमंत्रण-पत्र देने जा रहा था। इस
हादसे के बाद जिस घर में खुशियां मनाई जा रही थी उस घर में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज के सलीम अंसारी सनातन धर्म अपना कर बने ‘वेद व्रत आर्य’, कहा- अब जीवन भर करूंगा शिव पूजा!
उत्तर
प्रदेश के फिरोजाबाद जिले मे सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि एक
दूसरे पुत्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे से
गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय बीजेपी विधायक प्रेमपाल धनकर भी मौके पर
पहुंच गए। पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा देकर जाम खुलवाया। हादसे में पूरा
परिवार उजड़ गया। सीओ टूंडला अनिवेश कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार को हर संभव
मदद की जाएगी और दुर्घटना करने वाले आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
सीओ अनिवेश कुमार ने बताया कि रजावली पुलिस
थाना इलाके के गांव मिलिक निवासी रिटायर्ड कर्मचारी चंद्रपाल की मौत हो गई। मृतक बाइक
पर सवार होकर अपनी बेटी के शादी के कार्ड बांटने के लिए दोनों बेटों के साथ जा रहा
था। अगले महीने की 4 मार्च को उसकी पुत्री का विवाह तय हुआ
था। पुलिस का कहना है कि जलिमपुर गांव के पास बालू से भरे डंपर ने उनकी बाइक को
जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की
जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों
ने पिता और उसके एक बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे
बेटे की हालत गंभीर स्थिति में है।