Baliya news: उत्तर-प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां गंगा किनारे बसा उजियार घाट बस स्टेशन का पुर्नर्निर्माण कराया जायेगा। वर्षों से खंडहर पड़ा ये बस स्टेशन पुर्नर्निर्माण होने के चलते फिर से चमक उठेगा। इसके पुर्ननिर्माण के लिए 529.82 लाख रूपये निर्गत भी किये जा चुके हैं।
यात्रियों के लिए बनेगा आकर्षक बस स्टेशन- परिवहन मंत्री
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि उजियार घाट बस स्टेशन का पुर्ननिर्माण कराया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड उठाएगी। इसी के आगे उन्होंने ये भी कहा कि, जनपद से लेकर लखनऊ और दिल्ली के लिए बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। जिसे मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के सभी बस स्टेशनों का सौन्दर्यीकरण और पुर्ननिर्माणीकरण कराया जा रहा है, ताकि बस स्टेशन साफ-सुथरा होने के चलते यात्रियों के लिए सुविधानुसार भी हो। जिसकी वजह से उन्हें ये बस अड्डा बेहद आकर्षक भी लगेगा।
ये भी पढ़ें: झांसी: खेत में मिला आशा वर्कर का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, हत्यारा फरार
जर्जर पड़ा बस स्टेशन का जल्द होगा पुर्ननिर्माण
यूपी के परिवहन मंत्री का कहना है कि उजियार घाट बस स्टेशन देखरेख के अभाव में काफी समय से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे बनवाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने कई बार आग्रह भी किया। लोगों के आग्रह पर विचार करते हुए इस बस स्टेशन के सौन्दर्यीकरण के लिए बजट जारी कर दिया गया है। हालांकि, इस बजट की मदद से अब बलिया वासियों को एक बेहतर बस अड्डे के साथ ही सुविधाजनक और आरामदायक बसें भी मुहैया कराई जाएंगी।