Moradabad news: उत्तर- प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक ठगी का मामला सामने आया है। जहां थाना मझोला क्षेत्र निवासी युवक पर प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
12 लाख रुपये में तय हुआ प्लाट का सौदा
इस ठगी मामले को लेकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी महिला पूनम ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि, उन्हें मकान बनवाने के लिए प्लाट खरीदना था। इसी सिलसिले में पति मनोज कुमार की मुलाकात मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के दानिशनगर निवासी वासिक कमर उर्फ वसीर उर्फ काफी से हुई। जिसके बाद प्लाट खरीदने वाले दंपति को जयंतीपुर में 400 वर्ग मीटर का प्लाट दिखाते हुए वासिक ने उसे अपना बताया। जिसके बाद 12 लाख रुपये में पूरा सौदा तय हो गया। जिसमें से चार लाख नकद और 7.45 लाख रुपये ऑनलाइन दिये गये थे। कुल मिलाकर 11 लाख 45 हजार रुपये दिए गए थे। बचे 55 हजार रुपये जिसे बैनामे के समय देने की बात की गई थी।
6 आरोपी नामजदों के खिलाफ दर्ज मुकदमा
लेकिन, हैरानी की बात तो ये रही कि, दंपति को जो प्लाट लेने के लिए दिखाया गया था, वह वासिक का नहीं था। जिसकी भनक लगते ही पीड़ित दंपति द्वारा अपने रुपये वापस मांगे जाने पर आरोपित वारिस और उसके परिवार वालों ने 11 लाख 45 हजार रुपये देने के बजाय 23 किश्त में केवल 01 लाख 90 हजार 500 रुपये ही वापस किए। बाकी बची रकम को वापस देने से साफ इंकार कर दिया। जिससे परेशान पीड़िता ने आरोपी युवक पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। जहां इस आदेश का पालन करते हुए मझोला पुलिस ने बीते रिववार को 6 आरोपी नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें: वाराणसी में भारतीय तिथि के अनुसार मनाया गया गणतंत्र दिवस, शंकराचार्य घाट पर लहराया तिरंगा
जल्द आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
वहीं थाना मझोला एसएचओ संजय कुमार पांचाल ने बताया कि इस मामले में शामिल आरोपित वासिक कमर उर्फ वसीर उर्फ काफी, उसकी पहली पत्नी, दूसरी पत्नी साजिया परवीन, बेटे नवी कमर उर्फ नविया, नातिक और अली खां उर्फ हमजा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का केस दर्ज किया गया है। जिसे लेकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।