Balrampur news : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म हो चुकी है। इस परीक्षा में दूसरे की जगह बैठकर पेपर दे रहे सॉल्वर गैंग का पुलिस ने भंड़ाफोड़ करते हुए 244 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है। जहां पुलिस भर्ती परीक्षा दे रहे तीन सॉल्वर समेत पांच लोगों को धर-दबोचा गया है। हिरासत में लिये गए इन सभी आरोपियों को पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया है।
पुलिस अधीशक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, बीते 17 और 18 फरवरी 2024 को चल रही पुलिस भर्ती की परीक्षा में आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूलने के खातिर उनकी जगह पर बैठकर परीक्षा देने का कार्य करने वालों का एक गिरोह सामने आया है। जिसमें शामिल गिरोह का सरगना सुरेन्द्र सिंह निवासी थरवाही लौकाही जनपद मधुबनी बिहार का निवासी है। सरगना सुरेन्द्र सिंह के सहयोग में सिकंदर, अरविंद बिहार के ही रहने वाले बताए जा रहा है। इस मामले में इनके अन्य सदस्य भी शामिल है।
पकड़े गए आरोपियों को 17 फरवरी को द्वितीय पाली में आयोजित परीक्षा केंद्र सुंदरदास रामलाल बालिका विद्यालय में परीक्षार्थी हेमन्त कुमार के स्थान सुरेन्द्र सिंह जो जनपद मधुबनी राज्य बिहार का रहने वाला है। तो वहीं परीक्षा केन्द्र शक्ति मेमोरियल संस्थान दुल्हापुर में परीक्षार्थी अनिल कुमार के स्थान पर राम लखन निवासी थरवाही जनपद मधुबनी बिहार, परीक्षा केन्द्र पायनियर पब्लिक स्कूल में परीक्षार्थी अरविन्द के स्थान पर सिकन्दर युवक पेपर दे रहा था, ये भी जनपद मधुबनी बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। ये सभी आरोपी किसी दूसरे की जगह पर बैठकर पेपर दे रहे थे जिसकी भनक लगते ही कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सभी को न्यायालय भेज दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि पकड़े गये लोगों के पास से चार आधार कार्ड, दो प्रवेश पत्र, दो प्रश्न पुस्तिका, पांच मोबाईल फोन, 940- रुपये नगद बरामद किये गये है। इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।