Fatehpur News– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार
की देर रात ओवरलोडिंग वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। जिला परिवहन विभाग की टीम द्वारा अचानक से की
गई इस कार्रवाई से ट्रक चालकों व मालिकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ प्रवर्तन
द्वितीय लक्ष्मीकांत ने तीन ट्रकों को सीज करने के साथ सहित 34
वाहनों पर साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना किया गया। एआरटीओ के अनुसार ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके खिलाफ योजना बना कर कार्रवाई की गई है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से की जाएगी।
यह भी पढ़ें- संदेशखाली मामले में पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल, अभी तक नहीं हुई मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी!
फतेहपुर जिले में बीती रात पुलिस थाना खागा क्षेत्र में
एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय लक्ष्मीकांत द्वारा ओवरलोडिंग सहित सड़क सुरक्षा के मानकों
को लेकर औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरलोड पाए गए तीन ट्रकों के खिलाफ
सीज की कार्रवाई की गयी और 31 चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर
फिटनेस, ड्राइविंग
लाइसेंस व अन्य आवश्यक कागजात न उपलब्ध करा पाने
पर वाहनों के चालान किए गए। कार्रवाई करते हुए लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना
भी वसूला गया है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: पीएम मोदी के दौरे से पूर्व एसपीजी ने संभाला मोर्चा, तैयारियों के अलावा होटलों में ली गई तलाशी
एआरटीओ प्रवर्तन लक्ष्मीकांत ने बताया कि सोमवार देर रात खागा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा चेकिंग अभियान के अन्तर्गत तीन ओवरलोड
ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। एक ट्रक किशनपुर व दो ट्रक थरियांव थाने
में खड़े कराए गए हैं, वही अन्य 31 वाहनों के
खिलाफ सड़क सुरक्षा के मानक पूरे न पाए जाने पर उन वाहनों का चालान किया गया है। साथ
ही इस कार्रवाई में लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया है।