Bijnor news: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सड़क दुर्घटना का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार कंटेनर पलटने से मैजिक गाड़ी में सवार तीन लोगों की दबकर मौत हो गई। सूचना पर एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी, सीओ, समेत कोतवाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बीते 20 फरवरी मंगलवार को ये हादसा बिजनौर बैराज के समीप हुआ है।
मरने वालों में तीसरे युवक की नहीं हो सकी अभी शिनाख्त
बिजनौर से आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर बैराज की तरफ जा रहा था कि, इसी बीच सड़क पर गड्ढे होने के कारण कंटेनर अनियंत्रित हो गया। और तभी सामने से आ रहे मैजिक गाड़ी (टेंपो) पर पलट गया। इस हादसे में मैजिक सवार रविंद्र बेटा ओमप्रकाश, मोनू बेटा सुंदर निवासी गण भोजपुरी गाजियाबाद समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि, मरने वालों में शामिल तीसरे युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें: Ballia news: कम गहने देख दुल्हन ने शादी से किया इंकार, बैरंग लौटी बारात
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस को मैजिक गाड़ी (टैंपो) में शादी के कार्ड पड़े मिले। इन कार्ड पर लिखे फोन नंबर की मदद से पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान की गई। जहां पता चला कि रविंदर के भाई की शादी 8 मार्च को होनी है। इसी सिलसिले में रविंदर कार्ड बांटने के लिए बिजनौर जा रहा था। तभी इस प्रकार की अनहोनी हो गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।