UP Weather News: यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बीते 20 फरवरी मंगलवार की शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला गया। जिसके चलते लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज बुधवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान लगाया है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बुधवार और गुरुवार 22 फरवरी को बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। अचानक इस बदलते मौसम का कारण पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अचानक फरवरी महीने में बढ़ रही गर्मी से लोगों को बदलते मौसम से राहत मिल जाएगी।
अगले दो दिनों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने ये अनुमान लगाया है कि राजधानी लखनऊ समेत 40 से अधिक जिलों में अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बरसात हो सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।
आगरा में बदला मौसम का मिजाज
आगरा में बीती 20 फरवरी को दिन में तेज धूप के बाद रात में अचानक आंधी चलने के साथ तेज बारिश होने लगी। शहर से लेकर देहात इलाकों में बादलों की गरज के साथ ओले भी पड़े। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur news: साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट का उपहार देंगे मुख्यमंत्री योगी
मौसम बदलने से वायरल संक्रमण का बढ़ा खतरा
दिन में तेज धूप और गर्मी,, फिर आई बारिश ने मौसम का मिजाज ही अचानक से बदल डाला। बारिश ने यूपी के कई जिलों में दस्तक दी है। इस बदलते मौसम के चलते वायरल संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में छोटे बच्चे निमोनिया की चपेट में आ सकते हैं। इस बदलते मौसम के चलते तेज बुखार आने के साथ सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में बेहतर ये होगा कि ठंडे पदार्थों के सेवन से बचें।