Lucknow News- लखनऊ के राजाजीपुरम
में सेंट मैरी स्कूल परिसर के आवास में 10वीं
कक्षा की छात्रा का शव फंखे से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद
शव परिजन को सौंप दिया है। बता दें कि स्कूल के संस्थापक जॉन ऑगस्टिन परिवार के
साथ स्कूल परिसर में रहते हैं। उनकी पत्नी स्वप्ना ऑगस्टिन स्कूल की प्रिंसिपल
हैं। मृतका इन्हीं के स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम
रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ
के राजाजीपुरम क्षेत्र में 10वीं
कक्षा की एक छात्रा जॉयस जोयस ऑगस्टिन का शव फंखे
से लटकता मिला। पुलिस इसे परीक्षा के तनाव में आत्महत्या बता रही है तो वहीं पिता
का कहना है कि उनकी बेटी ऐसा नही कर सकती है। पिता का कहना है कि बेटी न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि अन्य
गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही है। वह एक प्रतिभाशाली और होनहार छात्रा रही
है। वह लड़की एक अच्छी तैराक भी थी।
घटना स्थल पर पहुंचे एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत
श्रीवास्तव का कहना है कि घटना सुबह करीब 10 बजे की है। उस समय मृतका के माता-पिता और बहन घर पर
नहीं थे। पुलिस
के अनुसार मृतका के पिता जॉन ऑगस्टिन
ने बताया कि सुबह उसकी मां स्वप्ना किसी काम से आलमबाग गई थीं। जॉन ऑगस्टिन
दिल्ली जाने के लिए कार से घर से निकले थे। बड़ी बेटी सेरा स्कूल में पढ़ाई कर रही
थी। छोटी बेटी जॉयस जोयस ऑगस्टिन (16) घर पर अकेली थी। घटना कि सूचना मिलने के बाद आनन-फानन
में उसे
केजीएमयू ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम
रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।