Lucknow News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं आज 22 फरवरी से शुरू हो गई हैं। यह परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेंगी। इस बार हाईस्कूल में 29 लाख से अधिक तो वहीं इण्टरमीडिएट में 25 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। दो शिफ्टों में परीक्षा में कराई जा रही है।
जिसमें सुबह की पाली में 8:30 से 11:45 तक और दोपहर में 2 बजे से 5:15 तक परीक्षा होंगी। परीक्षा केंन्द्रों पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा। दोनों के मिलान के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने की ख़ास तैयारियां-
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस बार भी शिक्षा विभाग ने ख़ास तैयारियां की हैं। पहली बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा के लिए बार कोड वाली कॉपियों का इस्तेमाल करने जा रहा है। इन कॉपियों के इस्तेमाल करने के पीछे मंशा यह है कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके। साथ ही एक जनपद की कॉपी दूसरी जगह इस्तेमाल नहीं हो सकेगी।
इसके साथ ही कक्ष निरीक्षकों को भी QR कोड के साथ परिचय पत्र दिए गए है।
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए खास तैयारियां-
UP बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए पहले से ही खास तैयारियां की गई है। परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक और 416 सचल दल गठित किए गए हैं।
इसके साथ ही सभी 8265 परीक्षा केंद्रों पर 1-1 केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। वहीं परीक्षा में नकल संबंधी किसी भी गड़बड़ी की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- वाराणसी में 23 फरवरी को PM मोदी करेंगे संत रविदास प्रतिमा का अनावरण, संग्रहालय का भी होगा शिलान्यास