कानपुर: यूपी में मौसम के करवट बदलने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को यूपी के 27 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की आशंका बनी हुई है। बुन्देलखण्ड और उससे सटे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। इससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 23 फरवरी तक स्थानीय स्तर पर पूरे उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका बनी हुई है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे उत्तरी पंजाब और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है।
प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण अब पंजाब के ऊपर स्थित है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। जेट स्ट्रीम हवाएं 170 नॉट तक की अधिकतम गति के साथ समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर उत्तर भारत में लगातार चल रही हैं। उत्तरी बांग्लादेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ 24 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की संभावना है।
मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए फिलहाल उत्तर प्रदेश में अभी दो दिन तक बारिश, ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान किसानों को सलाह दी जा रही है कि फसलों की सिंचाई न करें। वहीं, ओलावृष्टि से फसलें खराब हो रही हैं, खासकर बुंदेलखंड के जिलों में बड़े स्तर पर ओलावृष्टि हो रही है।
इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ आजमगढ़ में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाओं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
इन जिलों में बारिश के साथ बिजली और ओलावृष्टि की आशंका
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, मथुरा, कासगंज,फर्रूखाबाद, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद में गुरूवार को अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की भी आशंका है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों के अधिकारियों को तत्परता के साथ राहत कार्य संचालित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों की तत्काल मदद करें।