लखनऊ: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होना है। इसको लेकर बीजेपी और सपा के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए समीकरण बना रहे हैं। इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने विधायकों के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे।
इस भेंट से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्यसभा चुनाव में ओपी राजभर की पार्टी के विधायक भाजपा प्रत्याशियों को वोट करेंगे। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचे। इस दौरान उनके दल के 5 विधायक भी साथ थे। सभी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्यसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई।
इस मुलाकात के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने आधिकारिक एक्स हैडल पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘कल (बुधवार) शाम को 5 कालिदास मार्ग लखनऊ स्थित में माननीय मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगीआदित्यनाथ जी के साथ बैठक कर सभी माननीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को जिताने का निर्णय लिया । राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के माननीय विधायक एनडीए के साथ हैं ।’
यह भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, UP की 17 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
उल्लेखनीय है कि यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 8 प्रत्याशी भाजपा के जबकि सपा ने 3 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। अब यह तो निश्चित है कि एक प्रत्याशी की चुनाव में हार होनी है। इसी हार से बचने के लिए सपा व भाजपा दोनों दल सियासी समीकरण साध रहे हैं। यही वजह है कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बुधवार को राजा भैया से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। अब ओपी राजभर अपने विधायकों के साथ सीएम योगी से मुलाकात करने पहुंचे हैं।