Kanpur News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोवंश को संरक्षण देने के साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नंदनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों का चयन लाटरी के तहत हुआ है। यह जानकारी शुक्रवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आईडीएम चतुर्वेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पशुधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नंदनी कृषक समृद्धि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। हालांकि कानपुर नगर के लिए पांच का लक्ष्य दिया गया था। योजना के बखूबी प्रचार-प्रसार की वजह से कई किसानों ने आवेदन कराया था। इस योजना के तहत एक लाभार्थी के लिए 62.50 लाख की योजना है।
यह भी पढ़ें:- दिलशान ने ‘दीपक’ बनकर हिंदू किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, ‘सच्चाई छिपाने के लिए माथे पर लगाता था तिलक’
योजना में 25 साहीवाल गाय खरीदी जाएंगी।
योजना के अंतर्गत लाभार्थी को सरकार जो अनुदान देगी, उसका 50 प्रतिशत पहले लाभार्थी को स्वयं खर्च करना होगा। इसके बाद सरकार द्वारा लाभार्थियों को तीन चरणों में अनुदान दिया जाएगा। जिसमें कुल अनुदान का 50 प्रतिशत आधारभूत संरचना पूर्ण होने पर कुल अनुदान का 25 प्रतिशत गोवंश क्रय के पश्चात।
कुल अनुदान का 25 प्रतिशत इकाई के गोवंशों में कम से कम 10 संतति उत्पन्न होने पर योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही पशुपालन की आय में भी वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें:- दिलशान ने ‘दीपक’ बनकर हिंदू किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, ‘सच्चाई छिपाने के लिए माथे पर लगाता था तिलक’