Lucknow News- 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली लखनऊ
को आधुनिक गोमती नगर रेलवे स्टेशन की सौगात देंगे। डीआरएम
आदित्य कुमार ने बताया कि 385 करोड़ रुपए की लागत से गोमती नगर रेलवे स्टेशन बनाने की शुरुआत होगी। इस
रेलवे स्टेशन से देश से कई राज्यों में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने
बताया कि यहां से वैष्णो देवी और जगन्नाथ पुरी तक ट्रेनो के संचालन के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, CM योगी ने कहा- ‘परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं’
बता दें कि गोमती नगर में रेलवे स्टेशन बनने की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल
बिहारी बाजपेयी ने की थी। इसके बाद 21 मई
2018 में रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने
स्टेशन निर्माण कार्य को आरम्भ किया था। करीब चार वर्षों के भीतर गोमती नगर रेलवे
स्टेशन को तैयार कर लिया गया है। इस रेलवे स्टेशन पर पहले दो प्लेटफार्म हुआ करते
थे। बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई।
फिर गोमती नगर के कॉमर्शियल क्षेत्र विभूतिखंड को जोड़ने के लिए छह प्लेटफॉर्म कर
दिए गए हैं। अब गोमती नगर रेलवे स्टेशन एक बड़े स्टेशन के रुप में पहचाना जाएगा।
जहां से विभिन्न स्थानों को जोड़ने वाली ट्रेनों का संचालन होगा।
पूर्वोत्तर
रेलवे के डीआरएम डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि आगामी 26 फरवरी को रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सुंदरीकरण
हुए रेलवे स्टेशनों को देशवासियों को सौंपेगे। साथ ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन का
लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए
ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा बिहार, पश्चिम
बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, दिल्ली और
मुंबई समेत गई राज्यों के लिए गोमती नगर से ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है।
डीआरएम ने बताया कि जो भी नई ट्रेनें अब शुरू होंगी वो सभी गोमती नगर स्टेशन से ही
चलाई जाएंगी।
वैष्णो देवी
और जगन्नाथ पुरी ट्रेनों के लिए भेजा गया प्रस्ताव
डीआरएम आदित्य कुमार के अनुसार कटरा वैष्णो देवी और जगन्नाथ पुरी के लिए भी
गोमती नगर से ट्रेन चलाई जाएंगी। इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रस्ताव
पास होने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा होगी।