Barabanki news: महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। ऐसे में 26 फरवरी सोमवार को बाराबंकी के श्री लोधेश्वर महादेवा में होने वाले महाशिवरात्रि यानि फाल्गुनी मेले की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो चुकी हैं। जहां मंदिर की रंगाई-पुताई से लेकर सजावट की तैयारियां चल रही हैं। साथ ही सीसी टीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। वहीं मेले में सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं।
बम-बम-भोल के जयकारों के साथ कंधों पर कांवर लिए भक्तों की टोलियां भगवान शिव के लोधेश्वर महादेवा मंदिर के लिए काफी प्रसिद्ध है। कहते है यहां सच्चे दिल से मांगी गई भक्तों की इच्छा पूरी होती हैं। भोले बाबा के इस दरबार में बहुत दूर-दूर से कांवरिये महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक करने के लिए आते है। इस लोधेश्वर महादेवा मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाता है।
जलाभिषेक के लिए लाखों श्रद्धालुओं की बढ़ेगी भीड़
आपको बता दें कि बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा का प्रसिद्ध फाल्गुनी मेला महाशिवरात्रि के दिन ही लगता है। फाल्गुनी मेले को लेकर जिलाधिकारी द्वारा की गई बैठक में कहा गया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार फाल्गुनी मेला इस साल भी 8मार्च महाशिवरात्रि दिन ही लगाया जाएगा। साथ ही बैठक में ये दिशा-निर्देश दिए गए कि महाशिवरात्रि के बहुत कम समय बचे हुए है ऐसे में सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को तय समय पर जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करें। क्योंंकि, भोले बाबा के भक्त काँवर लेकर एक सप्ताह पहले से ही आने शुरु हो जाते हैं। ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि शिव रात्रि के त्योहार पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए बढ़ेगी। इसलिए सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस कर्मियों की तैनीती की गई है। ताकि किसी भी भक्तगढ़ को कोई परेशानी न हो सके।
पुलिस द्वारा मेला व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा
बताया जा रहा है कि लोधेश्वर महादेवा के मंदिर रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी और प्रधान अजय तिवारी द्वारा मंदिर की रंगाई पुताई का काम शुरू करा दिया गया है। साथ ही सीसीस कैमरे भी सही करा लिये गये हैं। इसके अलावा और भी कई का कार्यों का काम जारी है। उन्हें भी समय से पहेल पूरा करा लिया जाएगा। वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए बैरिकेटिंग लगाने का साथ ही कड़े इतेजाम भी किए जा रहे हैं। बता दें कि शिवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा पुलिस द्वारा लिया जा रहा है।
जिला पंचायत द्वारा नहीं शुरू हुआ कोई काम-काज
हैरानी की बात तो ये है कि महाशिवरात्रि का त्योहार अब काफी नजदीक है। इसके बाद भी जिला पंचायत द्वारा अभी कोई काम शुरू नहीं किया गया है। जिसके चलते अभी न तो अस्थाई शौचालय बनाया गया है और न ही अस्थाई नल लगाए गए हैं। जो चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल साफ-सफाई को देखते हुए पुरानी बाग से लेकर अभरण तालाब पर साफ-सफाई का कार्य ब्लॉक सूरतगंज और रामनगर के सफाई कर्मी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Amethi: रात में युवती के साथ रंगरलियां मना रहा था मौलाना, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
28 फरवरी से मेले ड्यूटी में तैनात रहेंगे बाहरी पुलिस कर्मी
लोधेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि मंदिर को लेकर तैयारियां चल रही है। भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए अभी से कांवरियें आने लगे हैं। लेकिन, 28 फरवरी से मंदिर में कांवरियों की भीड़-भाड़ चालू हो जाएगी। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोकर कुमार पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि मेले को देखते हुए पुलिस विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके चलते स्थानीय पुलिस कर्मी अभी से अपनी ड्यूटी पर तैनात है। तो कुछ बाहरी पुलिस कर्मी भी इस ड्यूटी में शामिल किए गए है जो 28 फरवरी से इस मेले ड्यूटी में तैनात रहेंगे।