Lucknow
News- राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के
निर्देश पर सोमवार को राज्यसभा चुनाव से एक दिन पूर्व पार्टी के सभी विधायकों ने
लखनऊ में डेरा डाल लिया है। रालोद के सभी नौ विधायक आज राजधानी लखनऊ पहुंत गए हैं और सभी विधायक, राजपाल
बालियान के बहुखंडी स्थित मंत्री आवास पर ठहरे हुए हैं। यहां पर सभी लोग बैठक में शामिल हुए और
पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर एकमत होकर राज्यसभा में अपना मतदान करने की रणनीति
बनाई।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगा भारत निर्वाचन आयोग
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर
मंगलवार को मतदान होगा। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मतदान करने
के लिए रालोद के सभी 9 विधायक एक दिन पहले ही लखनऊ पहुंच चुके हैं। इस सिलसिले में
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के विधायकों ने एक बैठक भी की। यह बैठक रालोद विधायक
राजपाल बालियान के आवास पर आयोजित की। इस दौरान रालोद के सभी नौ विधायकों ने
पार्टी अध्यक्ष के निर्णय को लेकर एकमत होकर मतदान करने की चर्चा की। इसके बाद सभी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए लोक भवन पहुंचे। राष्ट्रीय
लोकदल पार्टी के समस्त विधायकों के मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए लोकभवन
पहुंचने से साफ हो गया है कि राज्यसभा में भाजपा के पक्ष में रालोद विधायक वोटिंग
करेंगे।
इस दौरान राजपाल बालियान ने पत्रकारों से कहा कि सभी
विधायक एकमत होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के
निर्णय के साथ संकल्पित है। इस सिलसिले में आज सभी विधायक मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ से मिलने आए हुए हैं। इन विधायकों में राजपाल बालियान के अलावा गुलाम
मोहम्मद, प्रो० अजय कुमार, अशरफ अली खान, प्रदीप चौधरी
गुड्डू, प्रसन्न चौधरी, अनिल कुमार, चंदन चौहान और
मदन भैया शामिल हैं।