द्वारका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे। यहां वह ऐतिहासित क्षण के साक्षी बने। पीएम ने समुद्र में डूबी द्वारका नगरी के दर्शन किए और द्वारकाधीश भगवान कृष्ण को मोर पंख अर्पित किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। 980 करोड़ की लागत से बनने वाला यह सेतु 2.32 किमी लंबा है। यह सेतु ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ता है।
पीएम ने जलमग्न द्वारका नगरी के किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र की गहराई में उतर कर द्वापरकालीन द्वारका नगरी के दर्शन किए। पीएम मोदी जल की गहराई में कुछ देर रुके, यहां उन्होंने बैठकर ध्यान लगाया। साथ ही द्वापरकाधीश भगवान कृष्ण को मोर पंख अर्पित किए। पीएम मोदी जब प्राचीन द्वारका नगरी की दर्शन कर समुद्र से निकले तो उनके चेहरे पर श्रद्धा का अनुपम भाव दिख रहा था। इसका उल्लेख पीएम ने नाव बैठते हुए किया। उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए साहस से ज्यादा श्रद्धा थी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने द्वारका दर्शन की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उपलोड करते हुए लिखा कि ‘पानी के नीचे द्वारका दर्शन… जहां आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संगम होता है, जहां हर पल भगवान श्री कृष्ण की शाश्वत उपस्थिति की गूंज एक दिव्य धुन थी।’ द्वारका नगरी के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शारदा द्वारका पीठ पहुंचे, यहां उन्होंने शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
देशकाज के साथ देवकाज करने का मिला अवसर-पीएम मोदी
द्वारका नगरी के दर्शन व मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। यहां, उन्होंने कहा कि ‘देवभूमि द्वारका में भगवान कृष्ण ‘द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं। यहां जो कुछ भी होता है, वो द्वारकाधीश की ईच्छा से ही होता है। कहा जाता है कि ये 4 धाम और सप्तपुरी दोनों का हिस्सा है। यहां आदि शंकराचार्य जी ने 4 पीठों में से एक शारदा पीठ की स्थापना की। यहां नागेश्नर ज्योतिर्लिंग है। रुक्मिणी देवी मंदिर है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पिछले दिनों देशकाज करते हुए देवकाज करने का भी अवसर प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान आज ‘भारत टेक्स 2024’ का करेंगे उद्घाटन
‘सुदर्शन सेतु’ का किया उद्घाटन
समुद्र में समाई द्वारका नगरी के दर्शन करने से पहले पीएम मोदी बेट द्वारका मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना की। दर्शन-पूजन करने के बाद पीएम मोदी ने ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ने वाले 2.32 किमी लंबे ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। 980 करोड़ की लागत से बनने वाला यह ब्रिज देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है। इस केबल ब्रिज की आधारशिला पीएम मोदी ने 2017 में रखी थी। जो अब बनकर तैयार हुआ है।