Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बहुत जल्द रिंग रोड की सौगात मिलने वाली है। आगामी मार्च माह के दूसरे सप्ताह में पीएम मोदी रिंग रोड का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही देशभर की अन्य कई परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया जाएंगा। शहर को 8-9 अन्य फ्लाईओवर की सौगात भी मिलेगी।
यह जानकारी सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी। जब वह गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के बाद लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। रक्षामंत्री ने कहा कि रिंग रोड के बन जाने के बाद लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेंगी। इस रोड के निर्माण से लोगों को काफी हद तक मदत मिलेंगी। रिंग रोड लखनऊ के हर कोने को एक साथ जोड़ेगा।
इसके निर्माण में थोड़ा समय लग रहा है लेकिन अब कार्य को तेजी के साथ किया जा रहा है। बहुत जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएंगा। रक्षा मंत्री ने कहा मार्च के दूसरे सप्ताह में जब पीएम मोदी देश की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे तो उसी दौरान लखनऊ की रिंग रोड का लोकार्पण भी किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में सिर्फ उत्तर प्रदेश में लगभग 1876 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। उसमें भी अकेले 378 करोड़ रुपए की गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना शामिल है। जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा मैंने फैसला किया कि मेरा संसदीय यह क्षेत्र है।
मैं थोड़े समय के लिए यहां रहकर अपनी आंखों से इसका भव्य स्वरूप देखना चाहूंगा। परियोजनाएं पूरी करने में रुचि लेने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए रक्षामंत्री कहा कि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के निर्माण में पैसे का ही महत्व नहीं है बल्कि हमारे कर्मचारी भाई, मजदूर भाई, जिन लोगों ने अपना पसीना बहाया है, उनके पसीने का भी अत्यधिक महत्व है।
यह भी पढ़ें:- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 391 आरोपी गिरफ्तार, संदिग्धों से पूछताछ जारी