India vs England Test Match: भारत ने इंग्लैंड को 05 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 5 विकेट से हराकर 3-1 की बढ़त बना ली है। चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी के बाद इंग्लैंड ने भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की लगातार तीसरी जीत है। इन तीन लगातार जीतों के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, हालांकि अभी एक टेस्ट मैच बाकी है।
यह भी पढ़ें:- वो खास दिन, जब भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को किया था ध्वस्त, पढ़ें भारतीय वीरों के साहस की कहानी
दूसरी पारी में शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा के 55 रनों का भी जीत में भरपूर योगदान रहा।
बता दें कि रांची टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 353 रन बनाए। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए।
फर्स्ट इनिंग में मिली 46 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड दूसरी पारी खेलने उतरा तो 145 रन से ज्यादा नहीं बना सका। इसी के साथ उसने भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया। जिसे हासिल कर भारतीय टीम ने रांची के मैदान पर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के हीरो रहे ध्रुव जुरेल, जिन्होंने पहली पारी में शानदार 90 रन और दूसरी पारी ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फिलहाल भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3 में जीत हासिल कर चुका है, जबकि एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत पाई है।