थूथुकुडी (तमिलनाडु): पीएम मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो परियोजनाएं तमिलनाडु में लेकर आये हैं, वह दशकों से यहां के लोगों की मांग रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु सहित पूरे देश की जनता को एक कड़वा सत्य बताना चाहता हूं। सत्य कड़वा होता है, लेकिन सत्य जरूरी भी होता है। मैं आज जो प्रोजेक्ट लेकर आया हूं, वो यहां के लोगों की दशकों से मांग थी। आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी। बातें तमिलनाडु की करते हैं लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी। आज मैं तमिलनाडु की धरती पर इस राज्य का भाग्य लिखने के लिए एक सेवक बनकर आया हूं।
पीएम ने कहा कि आज की विकास परियोजनाओं में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि भले ही ये परियोजनाएं थूथुकुडी में हों, लेकिन इससे पूरे भारत में कई स्थानों पर विकास को गति मिलेगी। पीएम ने दो साल पहले की अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि मैंने जब मैंने चिदंबरनार बंदरगाह की क्षमता के विस्तार के लिए कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी। तब इसे शिपिंग का एक प्रमुख केंद्र बनाने का वादा भी किया था। आज वह गारंटी पूरी हो गई है।
वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला के बारे में बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस परियोजना में 7 हजार रुपये का निवेश होगा। आज 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है और 13 बंदरगाहों पर 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। इन परियोजनाओं से तमिलनाडु को फायदा होगा और राज्य में रोजगार के रास्ते खुलेंगे।
तमिलनाडु में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छले 10 वर्षों में तमिलनाडु में 1300 किलोमीटर लंबी रेल परियोजनाएं शुरू की गईं। 2 हजार किलोमीटर रेलवे का विद्युतीकरण किया गया है। फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया गया हो रहा है। प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों का उन्नयन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे कहा कि विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनें तमिलनाडु में चल रही हैं। पीएम ने बताया कि भारत सरकार तमिलनाडु में सड़कें बनाने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। जिससे कनेक्टिविटी में सुधार के साथ जीवनयापन में आसानी होगी।