Lucknow News- बुधवार को सीएम योगी ने लोकभवन में मिशन रोजगार के
अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में 3077 नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को
नियुक्ति पत्र वितरित किया। साथ ही 173
करोड़ रुपए की लागत से 31 जनपदों में 1459
आंगनवाड़ी केंद्र भवनों का शिलान्यास
किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान प्रदेश की
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों, एनएम और आशा वर्करों ने संक्रमित लोगों
की सेवा की है। इन फील्ड वर्कर्स ने कोरोना संक्रमितों की स्क्रीनिंग करने के साथ
ही उन्हें दवा उपलब्ध कराने का कार्य भी किया था। इनके कार्यों से ही प्रदेश में
कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार को सफलता मिली।
यह भी पढ़ें- Ayodhya news: श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ने किए दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश
में पिछले सात वर्ष में आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या दोगुनी हुई है। आंगनवाड़ी
कार्यकर्त्रियों की मेहनत की वजह से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में 2014
की
तुलना कमी आई है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार 2014
में मातृ
मृत्यु दर 285 प्रति लाख थी, जो अब घटकर 167 पर आ गई है। वहीं शिशु मृत्यु दर 2014
में 48 प्रति
हजार से घटकर 38 प्रति हजार हो गई है। योगी ने कहा कि सरकार महिला
स्वयं सहायता समूह और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के माध्यम से हॉट कुक्ड मील
उपलब्ध करा रही है।
सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से
कोई मौत नहीं होती है। यह सब फील्ड कर्मियों की मेहनत से ही हो पाया है। उन्होंने
कहा कि प्रदेश के अंदर आंगनवाड़ी केंद्र और महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से क्वालिटी
रेसिपी केंद्र विकसित कर रहे हैं। पहले चरण में 204 केंद्र विकसित किए
जाएंगे। इससे लाखों लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही उत्तर प्रदेश के अंदर
गुणवत्तापूर्ण भोजन और पोषाहार भी मिल पाएगा। कार्यक्रम में महिला कल्याण बाल
विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, महिला कल्याण बाल विकास राज्य मंत्री
प्रतिभा शुक्ला सहित गणमान्य लोग एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।