Lucknow
News- उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के
लिए भारत निर्वाचन आयोग की 13 सदस्यीय टीम गुरुवार को राजधानी लखनऊ पहुंची। मुख्य
निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन की
शुरुआत भारत निर्वाचन प्रणाली के विकास पर आधारित प्रदर्शनी के शुभारंभ से हुई। इसके
बाद चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
यह भी पढ़ें- रामलला के दर्शन करने पहुंचे पक्षीराज गरुड़, गर्भ गृह की लगाई परिक्रमा, BJP प्रवक्ता ने साझा किया वीडियो!
योजना भवन में चुनाव से संबंधित विषयों पर लगाई गई प्रदर्शन
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम लखनऊ में तीन
दिवसीय दौर पर आई हुई है। इस दौरान योजना भवन में चुनाव से संबंधित विषयों को लेकर
प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में 1951
में आजाद
भारत के पहले आम चुनाव से लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा 2013
में
वीवीपैट अपनाने तक की पूरी प्रकिया को टीवी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। साथ ही
पहले आम चुनाव में 489 सीटों के लिए 53 राजनीतिक दलों और 1874 उम्मीदवारों
के बारे में जानकारी साझा की गई। इसके अलावा नई
व्यवस्थाओं जैसे नोटा का प्रावधान, रंगीन पीवीसी इपिक, मतदान
केंद्रों पर बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को भी
दिखाया गया है।
प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार एवं सीएपीएफ
नोडल अधिकारी एल.आर. कुमार, सेंट्रल सीएपीएफ नोडल अधिकारी सतपाल रावत, अपर
पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ एस. के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024
की
तैयारियों की समीक्षा की। उसके बाद सायं में निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक
पार्टियों के साथ बैठक की। इस दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी पार्टियों के
प्रतिनिधियों के साथ एक-एक करके वार्ता की।