इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां बुधवार रात को दबंग कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी अपने साथियों के साथ एक बंदूक लेकर एक पत्रकार के घर में घुस गया। और उसकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद पीड़ित पत्रकार घायल हो गया। इस घटना का कथित सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित पत्रकार जानेद खान ने बताया कि “हमने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी से संबंधित कुछ खबरें छवपाई थीं। साथ ही पार्षद के कार्यों से संबंधित कुछ जानकारी सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी थी। जिसके चलते वह बौखला गया…और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमारे सदर बाजार स्थित घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की। मैंने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है।”
इस मामले को लेकर ACP विवेक सिंह चौहान ने बताया कि जानेद खान नामक व्यक्ति की शिकायत पर वॉर्ड नंबर 58 के पार्षद कादरी और उनके 3 साथियों के विरुद्ध IPC की धारा 452 (चोट पहुंचाने, घर में घुसकर मारपीट) और धारा 323 (मारपीट) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ACP ने बताया कि अनवर कादरी ने भी जावेद खान के खिलाफ फोन पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले को लेकर एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कादरी बंदूक लेकर अपने 3 साथियों के साथ जावेद खान के घर में घुसते व मारपीट करते नजर आ रहा है। पुलिस फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने इस इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।