कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश किक्रेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश और खराब रौशनी के चलते पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का ही खेल हो पाया. जिसमें बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिया हैं. अब दूसरे दिन का खेल शनिवार को प्रारंभ होगा.
बता दें कि पहले दिन का खेल बारिश के चलते विलंब से प्रारंभ हुआ. अपने निर्धारित समय से टॉस एक घंटे लेट हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज आकाश दीप 2 वहीं आर अश्विन ने एक विकेट प्राप्त करने में सफल हालिस की.
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. हसन के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 31 रन बनाकर अश्विन के फिरकी में फंस गए. जबकि क्रीज पर मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर डटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें; Kanpur; ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
टेस्ट मैच पर बारिश का संकट
कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच पर 4 दिन लगातार बारिश का संकट बना हुआ है. AccuWeather (एक्यूवेदर) की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के पहले दिन (27 सितंबर) को 93 प्रतिशत बारिश की संभावना है. जबकि दूसरे दिन (28 सितंबर) को 80 प्रतिशत बारिश होने की आशंका बनी हुआ है. इसी प्रकार से तीसरे दिन (29 सितंबर) और चौथे दिन (30 सितंबर) को क्रमश: 65 और 59 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है. वहीं 5वें और अंतिम दिन 5 प्रतिशत बारिश होने की संभावना बनी हुई है.