भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास से लिया है। यह घोषणा उन्होंने आज 24 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते की। वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को लोग ‘गब्बर’ नाम से भी जानते हैं। उन्होंने पहली बार 2010 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट में भी धूम मचाई। वर्तमान में शिखर की उम्र 38 साल के करीब हैं।
शिखर धवन ने गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के साथ कई पारियों में ओपनिंग की। उनकी तूफानी पारी देखने के लिए दर्शन में अजब का उत्साह देखा जाता था। धवन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया, इस दौरे पर उन्होंने सबसे तेज शतक लगाकर सबको चौंका दिया। मूंछों पर ताव और कैच लपकने के बाद जांघों पर हाथ मारने की उनकी स्टाइल उनके प्रशंसकों को खूब भाई।
यह भी पढ़ें: भारत में होगा 2025 का ICC T-20 मेंस एशिया कप, 6 टीमें लेंगी हिस्सा
धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 34 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 34 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 190 रन है। वहीं, वनडे क्रिकेट में शिखर धवन ने 167 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत 6,793 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 91.35 रहा। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। T-20 करियर में उन्होंने 68 मैच खेले जिसमें उन्होंने 1759 रन बनाए हैं। जिसमें से 11 अर्धशतक शामिल हैं।