एथलीट ज्योति याराजी पेरिस ओलंपिक 2024 में जब ट्रैक पर उतरेंगी, तो उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी। इस दौरान वो महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली भारतीय महिला होंगी। बता दें कि महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा सन 1972 से हर ओलंपिक में रही है, लेकिन ऐसा पहली बार है जब कोई भारतीय एथलीट प्रारंभिक सूची में शामिल हुआ है।
ये भी पढ़ें- T-20: दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया, अभिषेक शर्मा बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
ज्योति याराजी के नाम है ये खास रिकॉर्ड
दरअसल इस स्पर्धा में मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ज्योति याराजी,, एशियाई खेलों में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला भी हैं, जहां उन्होंने पिछले साल रजत पदक जीता था। वो 13 सेकंड के निशान से नीचे आने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं। इस श्रेणी में किसी भारतीय द्वारा दौड़े गए अब तक के सबसे तेज समय का रिकॉर्ड उनके नाम ही है।
ज्योति का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड समय 12.78 सेकंड है। ये ऐसा रिकॉर्ड है जो उन्होंने साल की शुरुआत में फिनलैंड में मोटोनेट जीपी में अंतिम बाधा से कड़ी टक्कर के बावजूद हासिल किया था। उन्होंने हाल ही में सीनियर अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता और भारतीय धरती पर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा।