Ghaziabad News- क्राइम ब्रांच पुलिस
ने बुधवार को तीन अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक करोड़
रुपए कीमत की 3.7 किलोग्राम अफीम जब्त
की है। जिसे आरोपी झारखण्ड से तस्करी कर ला रहे थे। पुलिस ने बताया कि ये लोग उत्तर
प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर से अफीम सप्लाई करते थे।
यह भी पढ़ें- ‘नहीं था कोई विवाद’ फिर भी साजिद ने आयुष और अहान की कर दी हत्या, पीड़ित मां ने रो-रोकर सुनाई दर्दनाक दास्तां
उत्तर प्रदेश के
गाजियाबाद में पुलिस ने 3 अन्तर्राज्यीय तस्करों
को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदाननद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों
के नाम निर्मल कुमार डांगी, रामचन्द्र कुमार भुइया तथा संजय भुइया हैं। तीनों
ही झारखण्ड के चतरा जिला के रहने वाले हैं। आरोपी निर्मल कुमार डांगी ने बताया कि वह
इतिहास से स्नातक है। पहले वह एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता था, लेकिन किसी कारण से कम्पनी बन्द हो गयी। उसके बाद से
वह अपने घर पर रहकर खेती का काम करने लगा।
पैसे की अधिक आवश्यकता
होने के कारण वह अपने गांव के पास ही रहने वाले अफीम तस्कर प्रमोद कामदेव डांगी के
सम्पर्क में आया और अवैध अफीम की तस्करी झारखंड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर
में जाकर करने लगा। इस काम में उसको अधिक फायदा होने लगा। आरोपी रामचन्द्र कुमार भुइया
ने बताया कि वह 10वीं पास है। ये तीनों
अफीम व अन्य नशीले पदार्थ लेकर बरेली, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर में
डिमाण्ड के अनुसार सप्लाई करने लगे।
अभियुक्त निर्मल कुमार
डांगी ने बताया कि हमें अफीम की जितनी डिमाण्ड मिलती है, उतना माल लेकर हम तीनों बस
व ट्रेनों से बदल-बदल कर आते हैं। जिसको माल देना होता है, वह जगह हम लोग पहले ही तय कर लेते हैं कि माल कहां और कितने
बजे देना है। जब हम तीनों माल लेकर चलते हैं, तो किसी से सम्पर्क नहीं करते जब तक कि
माल को तयशुदा जगह पर जिसको डिलीवरी देनी है, उसे पंहुचा न दें। माल लेने वाले ने हमें गाजियाबाद में बुलाया
था, माल डिलीवरी करने से पहले ही हम तीनों पकडे़ गए।
पूछताछ पर यह भी बताया
कि हम तीनों पिछले एक वर्ष से यह काम कर रहे हैं। कई बार माल पंहुचा भी चुके हैं। मादक
पदार्थों की तस्करी में कम समय में ज्यादा फायदा होता है। हम तीनों अपने शौक व घर के
खर्च इसी से पूरे करते हैं।