प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प के
कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल और अन्य के खिलाफ छापेमारी की। धन शोधन रोकथाम
अधिनियम के तहत पवन मुंजाल के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों की तलाशी ली गई।
दरअसल ये
जांच पवन मुंजाल के एक करीबी शख्स के खिलाफ शिकायत के बाद हुई है। मुंजाल के करीबी
शख्स के खिलाफ अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में जांच की गई थी। आयकर विभाग
ने कर चोरी की जांच के सिलसिले में पिछले साल मार्च में पवन मुंजाल और उनकी कंपनी
हीरो मोटोकॉर्प पर छापा मारा था। हीरो मोटोकॉर्प 2001 में एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट वॉल्यूम बिक्री के मामले
में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी बन गई, और
पिछले लगातार 20 वर्षों से उसने इस खिताब को बनाए रखा है।
कंपनी की एशिया, अफ्रीका और दक्षिण, मध्य अमेरिका के 40
देशों में उपस्थिति है।